अंबेडकरनगर। 29 अक्तूबर, 2024
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में प्रकाश पर दीपावली से शुरू होने जा रहे 40 दिवसीय अगहन मेला, बसखारी ब्लाक के विभिन्न ग्राम सभाओं में धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर बसखारी थाने में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने किया।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ ने कहा कि मोहर्रम मेला व उर्स मेला की भांति ही किछौछा दरगाह के अगहन मेले में पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा के सख्त इंतेजाम होंगे। उन्होंने साफ किया कि किछौछा दरगाह के आंतरिक मामलों में पुलिस महकमा सीधा हस्ताक्षेप नही करेगा। न्यायालय से कोई आदेश आने पर अक्षरशः उसका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं से जुड़े दरगाह में यदि संज्ञेय अपराध हुआ तो पुलिस आरोपी को जेल भेजने के साथ ही कठोर कार्रवाई करेगी। एसपी ने बार-बार बल देते हुए कहा कि इस स्थान ( किछौछा दरगाह ) की गरिमा न सिर्फ जिले की है बल्कि प्रदेश और राष्ट्र की भी है। इसलिए दरगाह के विकास में सभी को मिल जुल कर सामूहिक प्रयास करना होगा।
सै. खलीक अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, मो. अशरफ समेत अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक को मेले की जानकारी से अवगत कराया। कमला पंडित मठ के श्याम जी महाराज व रामजी पंडित ने वहां 11 नवंबर से शुरू होने जा रहे जन्मोत्सव कार्यक्रम से अवगत कराया और कमला पंडित जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग की बात बताई। इस पर एसपी ने ईओ किछौछा संजय जैसवार को मार्ग दुरुस्त करने के लिए सुझाव दिया। उधर, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि अगहन मेले के दौरान दरगाह में पवित्र तालाब नीर शरीफ और कर्बला मैदान समेत दो स्थानों पर अस्थायी पुलिस चौकी की व्यवस्था रहेगी। पुलिस पीस कमेटी के बैठक में सै. अजीज अशरफ, लल्लू खादिम, अरशद खादिम, महंत दिनेश गिरी, सर्वजीत लाल जायसवाल, गफूर शाह समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।