अंबेडकरनगर। 22 अगस्त, 2024
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर रविवार रात में मोहर्रम के चेहल्लुम का रात्रि जुलूस निकलेगा। सोमवार को चेहल्लुम की ऐतिहासिक व प्राचीन ताजिया दरगाह के पवित्र तालाब नीर शरीफ के तट पर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। चेहल्लुम के दो दिवसीय रात्रि जुलूस में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों व शहरों से जायरीनों के आने का क्रम शुरू हो गया है।
दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि रविवार रात 9 बजे आस्ताने से चेहल्लुम की ताजिया निकाली जाएगी और रात में करीब 11 बजे सलामी गेट के पास स्थित चौक के पास ताजिए का जुलूस पहुंचेगा। दरगाह पर चढ़ी हुई चादर मुबारक से इस ताजिया को बनाया जाएगा। सोमवार दोपहर 12 बजे मजार पहलवान शहीद परिसर में स्थित चौक पर यह ताजिया दर्शन के लिए रखी जाएगी। यहीं पर बसखारी कस्बे के चेहल्लुम का जुलूस शामिल होगा। रात करीब आठ बजे किछौछा दरगाह व बसखारी कस्बा समेत सभी छोटी-बड़ी ताजियों को पवित्र तालाब के तट पर दफनाया जाएगा। सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि दो दिवसीय चेहल्लुम के मद्देनजर कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
किछौछा दरगाह में 25 अगस्त को निकलेगा चेहल्लुम का रात्रि जुलूस, 26 को ऐतिहासिक ताजिया को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
-
Next
सार्वजनिक स्थान पर न होकर चेयरमैन की भूमि पर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई बोर्ड की बैठक, ईओ बोले-यह मेरे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं पर बैठक में रहे मौजूद, पूर्व में डीएम ने टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार को वसूली न करने का निर्देश दिया था, चेयरमैन ने उल्टे डीएम को पत्र लिख कर वसूली न रोकने का आग्रह किया था