अंबेडकरनगर। 23 अप्रैल, 2021
गुरुवार सुबह में कोरोना संक्रमित हेल्थ सुपरवाइजर अवधरानी ( 56 वर्ष ) की हुई मौत के बाद गुरुवार रात में ही एएनएम शोभावती यादव ( 58 वर्ष ) पत्नी मंगरू राम यादव की मौत हो गयी। दो पैरा मेडिकल स्टाफ की हुई मौतों से सीएचसी बसखारी के चिकित्सक समेत पूरा स्टाफ काफी सदमे में है।
बताया जाता है कि सांस लेने में दिक्कत होने पर एएनएम शोभावती यादव को गुरुवार शाम को पहले फैजाबाद ले जाया गया। लेकिन फैजाबाद में सरकारी समेत निजी अस्पतालों ने भी एएनएम शोभावती को अपने यहां भर्ती लेने से इंकार कर दिया। ऐसे में परिजन उन्हें साथ लेकर फैजाबाद से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस बीच, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय ने उनकी मौत पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं की है। उनका कहना था कि सांस लेने में दिक्कत होने से उनकी मौत की बात सामने आ रही है। लेकिन मृतक ने अपना कोरोना जांच नहीं कराया था।
उधर, बसखारी स्थित एसबी नेशनल इंटर कालेज की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नाहिदा बेगम ( 52 वर्ष ) की आॅक्सीजन लेवल डाउन होने से मौत हो गई। मृतक नाहिदा बेगम करीब एक सप्ताह पहले महामाया राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण शिविर से लौटने के बाद लगातार बीमार चल रही थीं। प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। होने वाले पंचायत चुनाव में नाहिदा को वोटर लिस्ट से नाम मिलान करने के बाद मतदाताओं की अंगुलियों पर स्याही/निशान लगाने की जिम्मेदारी मिली थी। ऐसा माना जा रहा है कि नाहिदा की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। मतदान कार्मिक चतुर्थ श्रेणी कर्मी नाहिदा की मौत पर एसबी नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक वरिष्ठ अधिवक्ता सै. इरफान अहमद, सै. फैजान अहमद चांद मियां, प्रधानाचार्य शकील अहमद खां, सहायक अध्यापक मलिक मोहम्मद अहमद, मुस्तकीम अहमद, खलीक अशरफ, एडवोकेट रामसागर यादव, कुमैल अहमद समेत अन्य लोगों ने दुःख का इजहार किया है।