अंबेडकरनगर। 16 अप्रैल, 2024
किछौछा दरगाह से भटकी हुई बिहार प्रांत की एक मंदबुद्धि लड़की को मंगलवार शाम को बाइक पर बिठा कर बाइक सवार व्यक्ति के तरफ से भगा ले जाने का कथित तौर पर प्रयास किया गया। लेकिन इंतेजामिया कमेटी और स्थानीय लोगों के प्रयास से लड़की भगाने के आरोपी की मां को पुलिस के हवाले कर दिया गया और लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार बिहार की लड़की को बहला-फुसला कर एक बाइक सवार व्यक्ति ने किछौछा चुंगी तिराहे से बिठा कर गोलपुर के तरफ से जाया जा रहा था। बाइक सवार का पीछा किया गया तब जा कर लड़की को उसके कब्जे से छुड़ा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया और आरोपी व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा। लेकिन थोड़ी ही दूर पर आरोपी व्यक्ति की मां वहां पहले से खड़ी थी। लोगों ने उसकी मां को पकड़ कर बसखारी पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि इंतेजामिया कमेटी के लोगों ने पहल करके मंदबुद्धि लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल की जा रही है। इस मामले में अभी तक पीड़ित परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो अवश्य मुकदमा लिखा जाएगा।










































