अंबेडकरनगर। 10 अगस्त, 2023
किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637 वें सात दिवसीय वार्षिक उर्स के मद्देनजर गुरुवार को किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में प्रशासन ने सभी पक्षों के साथ बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के क्रम में अंतिम तैयारी बैठक की। मुख्य रूप से चेयरमैन ओंकार गुप्ता की मौजूदगी में एसडीएम टांडा सचिन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने किया।
एसडीएम टांडा ने उर्स मेला तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि किछौछा दरगाह के उर्स मेला क्षेत्र को तीन जोन व छह सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक-एक सीओ, प्रत्येक सेक्टर में एक-एक इंस्पेक्टर की तैनाती रहेगी। मेला क्षेत्र में अलग-अलग 6 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एसडीएम ने उर्स मेला के दौरान बेहतर बिजली व्यवस्था के बारे में आश्वासन दिया। सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि उर्स पर किछौछा दरगाह में मेलार्थी बसों/वाहनों का ठहराव निर्धारित कार पार्किंग स्थल पर ही होगा। उर्स पर सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्त ने मांग के अनुरूप सलामी गेट, मलंग गेट समेत अन्य स्थानों पर पर्याप्त सुंख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया। चेयरमैन श्री गुप्ता ने इंतेजामिया कमेटी व पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी से दरगाह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन हेतु विद्युत मुहैया कराने के लिए अनुरोध किया। इस पर सै. खलीक अशरफ ने भरोसा दिलाया कि सीसी टीवी अनवरत चलते रहेंगे। बैठक के दौरान चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि नगर पंचायत के स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाएं पिछले वर्षों की अपेक्षा ज्यादा ठीक रहेंगी। ईओ विनय कुमार द्विवेदी ने नगर पंचायत प्रशासन के तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएचसी बसखारी प्रभारी अधीक्षक केसी यादव ने मेला क्षेत्र में लगने वाले निःशुल्क मेडिकल कैंप के बारे में जानकारी दी। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जानकारी दी। उर्स मेला की बैठक में इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, मरकजी तंजीम खुद्दामे आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा, यहिया अशरफ, पत्रकार नौशाद खां अशरफी, सपा नेता फैजान खान, लल्लू खादिम, लड्डू खादिम, सभासद क्रमशः प्रदीप कुमार, निरंजन, सूर्यलाल उपाध्याय, रामआधार यादव, जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू, शोएब अशरफ, मो. शरीफ सभासद, अंकुर, बीपीएम नुरुद्दीन, सभासद प्रतिनिधि दस्तगीर अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।