अंबेडकरनगर। 07 जनवरी, 2021
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बुधवार को बोर्ड की बैठक हुई। चेयरमैन शबाना खातून की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने किया। बोर्ड की बैठक में बसखारी बाजार समेत संपूर्ण निकाय क्षेत्र में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रखने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बोर्ड की बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में सीमा विस्तार होने के बाद शामिल हुए कस्बा बसखारी व अन्य क्षेत्रों का परिवार रजिस्टर, भवन रजिस्टर में सभी लोगों के नाम शामिल होने के कार्य पूर्ण हो गए हैं। ऐसी दशा में 15 जनवरी से लोगों को इसकी नकलध्प्रमाणित काॅपी उपलब्ध करायी जाए। खास बात यह है कि समस्याओं के निस्तारण के लिए एक पैनल भी बनाया गया है। पैनल में सभासद गुलाम दस्तगीर, आत्माराम वर्मा, ईओ, चेयरमैन समेत पांच लोगों को रखा गया है। बोर्ड की बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि सै. गौस अशरफ, सभासद जहीन अब्बास, जफरूल्लाह, फरहान खां, नदीम खां, डा. आत्माराम वर्मा, गुरुप्रसाद समेत अन्य सभासद व नामित सभासद भी मौजूद रहे।