अंबेडकरनगर। 19 जुलाई, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के वासुदेव नगर में फांसी के फंदे से लटक कर हुई विवाहिता की मौत के मामले में आरोपी पति को बसखारी पुलिस ने किछौछा चुंगी तिराहा के पास बुधवार दोपहर में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस मामले में सास और ननद समेत दो अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सोमवार को किछौछा नगर पंचायत के वार्ड वासुदेव नगर में विवाहिता जानकी ( 23 वर्ष ) की फांसी के फंदे से लटकने से मौत हो गई थी। इस मामले में विवाहिता की मां इंद्रावती पत्नी सीताराम ग्राम महाजी देवारा जदीद थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी पति कमलेश निषाद पुत्र स्व.मुन्नालाल निषाद उम्र 26 वर्ष और सास मालती तथा ननद अंगूरी के खिलाफ समेत तीन आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाना, दहेज अधिनियम समेत कई संज्ञेय धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12ः40 बजे किछौछा नगर पंचायत तिराहा ( चुंगी ) के पास आरोपी पति कमलेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में उनके साथ एसएसआई अमरनाथ यादव कांस्टेबल पंकज यादव भी शामिल थे।