अंबेडकरनगर। 15 अप्रैल, 2023
जावेद सिद्दीकी रिपोर्टर,एडवोकेट
जमीर फात्मा पुत्री कमरूननिशां/इरफान अहमद निवासिनी मोहल्ला बागीचा, पोस्ट इल्तिफातगंज ने यूजीसी नेट दिसम्बर 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। इन्होंने वर्ष 2020 में आदर्श कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरुआ जलांकी से प्रथम श्रेणी में उर्दू विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की। पुनः 2022 में वहीं से बी.एड.की परीक्षा उत्तीर्ण कर उसी कालेज में उर्दू विभाग में प्राध्यापिका हो गयीं। गरीबी में रहते हुए अपनी उर्वर प्रतिभा क्षमता के सहारे इन्होंने सीटेट (प्राथमिक एवं जूनियर) की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर अपनी सफलता का परचम लहराया।
इसी क्रम में ज्ञातव्य हो कि रशीका खातून पुत्री मोहम्मद सालकीन, पत्नी महफूजूर्रहमान मोहल्ला अंसारगंज पोस्ट इल्तिफातगंज ने वर्ष 2017 में डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से एमए उर्दू में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। घर गृहस्थी में रहते हुए इन्होंने ने अपनी लगन और मेहनत से यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभाएँ संसाधनों का मोहताज नहीं होती। वे अपना रास्ता स्वयं ही बना लेती हैं। उक्त दोनों के मार्गदर्शक उर्दू के मशहूर शायर और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद असलम रहे हैं। इस प्रकार एक ही कस्बे से जमीन फात्मा और रशीका खातून की शैक्षिक सफलता पर हिन्दी के आचार्य डॉ. मनीराम वर्मा, प्राचार्य डॉ. करुणा वर्मा, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार सहित विद्यालय के अन्यान्य प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं परिजनों ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।