अंबेडकरनगर। 17 फरवरी, 2023
बसखारी थाना क्षेत्र में प्रदेश के मऊ जनपद की नाबालिग जायरीन लड़की ( 16 वर्ष ) का अपहरण कर लिया गया। एफआईआर दर्ज कराने के लिए परिजन थाने का चक्कर लगाते रहे। शासन के एक अहलकार की कवायद पर आखिरकार पुलिस ने 17 दिनों के बाद किछौछा दरगाह निवासी एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। इस पूरे मामले में बसखारी पुलिस एक कदम आगे तो दो कदम पीछे चलती हुई नजर आ रही है।
सूबे के मऊ जिले का एक जायरीन परिवार किछौछा दरगाह में मनौती के तौर पर रह रहा था। 30 जनवरी, 2023 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस परिवार की नाबालिग जायरीन लड़की अचानक गायब हो गई। इस जायरीन लड़की का अक्सर किछौछा दरगाह के मोहल्ला थवई टोला निवासी शातिर युवक मो. कैश पुत्र मो. ताहिर पीछा भी करता था। पीछा करने के कारण कई बार जायरीन लड़की की मां से नोंक-झोंक भी होती रही। लेकिन शातिर युवक मो. कैश ने जायरीन लड़की का पीछा करना जारी रखा। खास बात यह है कि जायरीन लड़की का अपहरण करने के लिए एक ई-रिक्शा ( बैटरी ) का प्रयोग भी किया है। एक सीसीसी टीवी के फुटेज में लाल रंग की ई-रिक्शा में नाबालिग जायरीन लड़की को बाकायदा बैठते हुए भी देखा जा चुका है। लड़की के अपहरण के बाद आरोपी शातिर युवक ने फिरौती के तौर पर पीड़ित परिजनों से पांच लाख रुपए की मांग भी की। अपहरणकर्ता शातिर युवक मो. कैश को स्थानीय तौर पर काफी संरक्षण भी मिल रहा है। उधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि इस आपराधिक वारदात के मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक मो. कैश पुत्र मो. ताहिर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।
खबर में फोटो अपहरणकर्ता शातिर युवक मो. कैश का है