अंबेडकरनगर। 14 दिसंबर, 2022
जिले के कटका थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाना परिसर में दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ प्रदर्शन किया। आखिरकार संबंधित सीओ की कवायद के बाद मामला किसी तरह शांत हो पाया।
खास बात यह है कि मंगलवार देर रात को कटका थाना क्षेत्र के दुल्हूपुर बाजार के पास से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दिया था। जिससे घटनास्थल पर बाइक सवार युवक फूलचंद पुत्र कृष्ण 29 वर्ष निवासी लखनी पट्टी जोगीपुर, अंबेडकरनगर की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। जबकि पीछे बैठा विकास पुत्र चंद्रभान ( 25 वर्ष ) निवासी मखदूम नगर थाना बसखारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया और फूलचंद के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह मृतक के परिजनों समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर कटका थाना पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने आक्रोशित लोगों को हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को किसी तरह शांत कराया। क्षेत्राधिकारी श्री मौर्य ने बताया कि पीड़ित की मां अनारकली की तहरीर पर आढत व्यवसाय राजू व अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।