अंबेडकरनगर। 18 अक्तूबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/अकरम वसीम सोनू
सपा के राष्ट्रीय संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री व तीन बार के उप्र के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में स्थानीय निकाय की पूर्व चेयरमैन दुर्गावती यादव पत्नी चंद्रभान यादव के संयोजकत्व में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में टांडा, जलालपुर व आलापुर समेत तीन विस क्षेत्रों व किछौछा नगर पंचायत के सभी 17 वार्डों के सपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा, वरिष्ठ नेता चंद्रभान यादव, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा समेत पार्टी नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा को विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व जिला महासचिव अनीसुर्रहमान, पूर्व विप सदस्य विशाल वर्मा, जलालपुर नपाप के पूर्व चेयरमैन अबुल बशर अंसारी, मुसाब अजीम, हाजी इफ्तेखार, पूर्व प्रदेश सचिव भीम निषाद, नदीम अंसारी, वरिष्ठ नेता फूलचंद यादव, पूर्व जिपं सदस्य धर्मेंद्र यादव, पृथ्वीपाल यादव, रईस अंसारी, कुमैल अहमद, अब्दुल रसीद एडवोकेट, लल्लू खादिम समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर भावुकता से प्रकाश डाला। सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी के संचालन में हुए कार्यक्रम में कैलाश यादव, चुन्नू मियां, अकील अशरफ, नदीम अशरफ, अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फैजान खां, मो. शोएब सब्बू, रईस खान, संतोष कसौधन, राजेंद्र निषाद, जयहिंद निषाद, निखिल जायसवाल, फैज खां समेत सैकड़ों सपाई मौजूद रहे। खास बात यह है कि पूर्व जिला महासचिव अनीसुर्रहमान, रईस अंसारी टांडा व कुमैल अहमद ने शायरी/अशआर के माध्यम से मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।