अंबेडकरनगर। 28 सितंबर, 2022
पिछले 4 माह से जनपद के कुल 6 चुनिंदा विद्यालयों में युवान फाउंडेशन द्वारा अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित तेजस परियोजना फेज-1 के विभिन्न चरणों को पार करते हुए चयनित विद्यालय मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज से दीक्षा सोनी को तेजस-2022 घोषित किया गया।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को तेजस परियोजना फेज-1 का आयोजन मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज में परियोजना अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए जरूरतमंद मेधावियों को पुस्तक तथा शिक्षावृत्ति उनके विद्यालय को प्रदान किया गया।
उक्त परियोजना का क्रियान्वयन एके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के उपप्रबंधक अभिनव वर्मा की प्रेरणा व जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के दिशानिर्देशन में युवान फाउंडेशन टीम के महासचिव अभिनव वर्मा, उपाध्यक्ष विवेक साहू, परियोजना समन्वयक संध्या सिंह, अंकित अग्रहरि, परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य, विकास गुप्ता तथा बृजेश वर्मा द्वारा किया जा रहा है।
जरूरतमंद मेधावियों हेतु संचालित तेजस परियोजना का प्रधानाचार्या डॉ. प्रशिषा श्रीवास्तव द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फाउंडेशन की पहल को अभूतपूर्व व सराहनीय बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित निर प्रसाद शर्मा ने बताया की यह पहला अवसर है कि बिना किसी शुल्क के इतने उच्च विचार के साथ यह आयोजन हुआ है। इस मौके पर उपस्थित प्रबंधक आनन्द आर्य ने कहा कि इस योजना के बड़े ही दूरगामी परिणाम आएंगे और बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी।
आयोजन के दौरान सभी टॉप टेन बच्चों को सम्मानित करने के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को बधाई पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, डायरी एवं शिक्षावृत्ति धनराशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहयोग करने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अन्य सहयोगियों को भी सम्मान पत्र, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज के दिवाकर मौर्य, तेजस परियोजना विद्यालय समन्वयक बृजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद तेजस के चयनित बच्चों के साथ कैरियर काउंसिलिंग भी की गई।