अंबेडकरनगर। 08 सितंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/अकरम वसीम सोनू
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के ऐतिहासिक सलामी गेट से लेकर ग्रामसभा भिदूण तक जर्जर संपर्क मार्ग का लोक निर्माण विभाग की ओर से पुनर्निर्माण तो शुरू कराया गया लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण में अब तक लगभग एक माह का समय बीत चुका है। बिल्कुल कछुए की गति से सड़क निर्माण होने पर दरगाह आने वाले जायरीनों व इलाकाई जनता ने लोक निर्माण विभाग के प्रति नाराजगी का इजहार किया है।
फैजाबाद-अंबेडकरनगर के तत्कालीन एमएलसी हीरालाल यादव ने किछौछा दरगाह से ग्रामसभा भिदूण तक संपर्क मार्ग के नवर्निमाण के लिए पहल की थी। उनके एमएलसी रहने के दौरान ही इस संपर्क मार्ग का कायाकल्प करने के लिए एमएलसी विकास निधि से धन अवमुक्त हुआ था। जिसके क्रम में लोक निर्माण विभाग की ओर से पिछले एक माह से सड़क का पुनर्निमाण शुरू कराया गया जो अब तक जारी है। सड़क निर्माण में तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक मात्र करीब 300 मीटर ही सड़क पर पिच लेपन का कार्य हुआ है। करीब डेढ़ किमी तक संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के तरफ से गिट्टी या छोटे पत्थर गिराया गया है। खादिम कमेटी मरकजी तंजीम खुद्दामे आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम, लड्डू खादिम, खलीक अशरफ, अतहर खां समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए अनुरोध किया है।