अंबेडकरनगर। 22 अगस्त, 2022
किछौछा दरगाह स्थित सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वें सालाना उर्स को सकुशल निपटाने के लिए व्यापक पुलिस बल का इंतेजाम किया गया है। उर्स मेले के दौरान सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी समेत गैर जनपदों के पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी। गृह जनपद के चार सीओ, सात एसओ समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने बसखारी थाने के सामने एक स्थानीय मैरेज हॉल में गृह जनपद समेत गैर जनपद से आए पुलिसकर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उर्स मेले के दौरान डृयूटी में तैनात होने वाले सुरक्षा कर्मियों को मेलार्थियों/जायरीनों की सुरक्षा के प्रति मूल मंत्र दिया गया। बसखारी थाने के उर्स मेला प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाशंकर यादव ने बताया कि सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी समेत चार जिलों के 25 एसआई, 15 मुख्य आरक्षी, 90 आरक्षी, चार महिला एसआई, 25 महिला आरक्षी, छह कांस्टेबल टीपी की तैनाती रहेगी। अंबेडकरनगर जिले के तीन सीओ, एक अंडरट्रेनी सीओ समेत चार सीओ, हसंवर, जहांगीरंगज, सम्मनपुर, बेवाना, राजेसुल्तानपुर, महरुआ, महिला थाना समेत सात एसओ, एक निरीक्षक, 9 एसआई, 39 हेड कांस्टेबल, 19 महिला कांस्टेबल, कांस्टेबल टीपी चार, 18 आरक्षी, चार महिला आरक्षी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी। उर्स मेला प्रभारी उपनिरीक्षक श्री यादव ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन जोन व छह सेक्टरों में बांटा गया है।