अंबडेकरनगर। 23 जूलाई, 2020
कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप
करीब चार माह सामान्य रहने के बाद एकाएक किछौछा नगर में कोरोना बम फूटने से इलाकाई लोग काफी सहमे हुए हैं। 70 वर्षीय कोरोना पीड़ित वृृद्ध व्यक्ति लखनऊ के एरा मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। वहां उनकी हालत स्थिर है। जबकि बुधवार को कोरोना पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आए आधा दर्जन लोगों की नमूना/जांच व चिकित्सकीय उपचार के लिए जिला मुख्यालय पर एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया है।
निकाय किछौछा के वार्ड नं-8 रामजानकी नगर में वृद्ध हेलाल अशरफ ( 70 वर्ष ) की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद 250 मीटर के क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित करके प्रशासन ने सील कर दिया है। बांस-बल्ली के जरिए बैरीकेटिंग करवा दी गई है। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। ईओ राजमणि वर्मा ने बताया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से होर्डिंग्स-बैनर लगवा दिए गए हैं। कन्टेनमेंट क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर, चूने का छिड़काव कराया गया है। सोडियम हाईपोक्लोरराइड से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है। उधर, सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय ने बताया कि में वृद्ध हेलाल अशरफ से संपर्क में आए आधा दर्जन लोगों का सैंपल लेने व चिकित्सकीय उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बसखारी ब्लाक के बेलापररसा में हरियाणा से आए युवक कासिम अब्बास ( 18 ) पुत्र मो. अख्तर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से गांव में एसीएस यानि आपरेशन एक्टिव केस सर्च को अंजाम दिया जा रहा है। एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं। हालाांकि गांववालों ने बताया कि अभी भी बेलापरसा में केस पाए जाने वाले स्थान को सील नहीं किया गया है। लोगों का बेरोकटोक आवागमन जारी है।