अंबेडकरनगर। 30 जनवरी, 2022
टांडा से पूर्व दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर रविवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किछौछा दरगाह के प्राचीन व ऐतिहासिक सलामी गेट के पास सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी का इजहार किया। उधर, किछौछा नगर पंचायत के वार्ड निजामुद्दीननगर में भी सपाइयों ने विरोध का बिगुल फूंका। दोनों स्थानों पर सपाइयों की मांग है कि टांडा से बाहरी व्यक्ति को विधायक प्रत्याशी न बनाया जाए। बल्कि मुस्लिम बहुल होने के नाते टांडा निवासी किसी मुस्लिम को ही टिकट दिया जाए।
किछौछा दरगाह के सलामी गेट के पास वरिष्ठ सपा नेता साबिर अली व सभासद दस्तगीर अहमद के संयुक्त पहल पर टांडा सीट से राममूर्ति वर्मा को सपा प्रत्याशी बनाए जाने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपाई राममूर्ति वर्मा मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। यहां कई सपाई अपने हाथों में तख्तियां व बैनर लिए हुए थे। जिसमें लिखा था कि “नहीं आ रहे बाइस में, कोशिश करेंगे 27 में” और लिखा था “राममूर्ति वर्मा मुर्दाबाद”। प्रदर्शन कर रहे सपा नेता साबिर अली का कहना है कि राममूर्ति वर्मा बाहरी व्यक्ति हैं, इसलिए टांडा विस क्षेत्र के रहनेवाले किसी व्यक्ति को सपा प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। चाहे वह हिन्दू हो मुस्लिम कोई फर्क नहीं पड़ता। सभासद दस्तगीर अहमद का कहना है कि टांडा विस में एक लाख से ऊपर मुस्लिम वोटर हैं, हमेशा सपा से मुस्लिम को ही उम्मीदवार बनाया गया। ऐसे में पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम को प्रत्याशी बनाया जाए। मौलाना माहे आलम अंसारी ने जोर देकर कहा कि अभी समय है, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव टांडा से प्रत्याशी बदल दें वरना सायकिल की हार तय है। इसी तरह विरोध प्रदर्शन कर रहे मक्की सुब्हानी, तलहा खादिम, अफसर अली खादिम, अदनान खां, जियाउलहक, जकाउल्लाह खादिम, जैगम अली उर्फ कबारू खादिम समेत अन्य सपाइयों ने भी अपने ख्यालात का इजहार किया है। कुछ सपाइयों ने गौस अशरफ को भी प्रत्याशी बनाने के लिए मांग की है।