अंबेडकरनगर। 11 दिसंबर, 2021
बसखारी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक शोक सभा आयोजित कर देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत एवं उनके साथ शहीद सैन्य अधिकारियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा की पहल पर यहां संवेदना सभा में मृतक सीडीएस व अन्य सैन्य अहलकारों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से कामना की गई।
दुर्गा मंदिर प्रांगण में संवेदना सभा में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाकोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, प्रवीण दुबे, रविकांत, शिवमगुप्ता, शुभम सिंघल, समाजसेवी नितिन वर्मा, मदनलाल, अमित रावत, रवि चौहान, रत्नाकर पांडे, रविंद्र साहू, विनय मौर्य, लालता प्रसाद संतोष यादव, रवि प्रकाश कनौजिया, दूधनाथ रावत, रोशन लाल निषाद, नेपाल सोनी, रोहित मद्धेशिया, बुद्धू मोदनवाल, शंभूनाथ बाबा, पवन कुमार, शिवमंगल गुप्ता, हिमांशु सोनी, मनोज मोदनवाल समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।