अंबेडकरनगर। 28 नवंबर, 2021
बसखारी स्थित एमएस बेग कालेज ऑफ नर्सिंग में कोरोना टीकाकरण का कैंप लगा। शिविर में 102 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गई। शिविर में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा भागीदारी रही।
लगे कैंप में आरबीएसके टीम लीडर मेडिकल ऑफिसर डा. मोहम्मद जियाउद्दीन ने कोरोना महामारी के प्रति इलाकाई लोगों को जागरूक करते हुए हमेशा मुंह पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। एमएस बेग कालेज ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर मिर्जा नईम बेग ने खास कर मुस्लिम समाज की महिलाओं को वैक्सीन के प्रति आशंका या भ्रम से दूर रहने की अपील की। एमएस बेग कालेज ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर मिर्जा नईम बेग, आरबीएसके टीम लीडर मेडिकल ऑफिसर डा. मोहम्मद जियाउद्दीन, चिकित्साधिकारी डा. आमिर अब्बास, डा. रवि गुप्ता, बीपीएम नुरुद्दीन, वैक्सीनेटर खुशबू शर्मा, मानवेंद्र मिश्र, वैरीफायर संध्या वर्मा की मौजूदगी में बसखारी कस्बे के विभिन्न मुहल्लों के 102 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।