अंबेडकरनगर। 12 नवंबर, 2021
बसखारी-टांडा हाई-वे के पास फलाहारी दास महाराज के कुटी/मन्दिर के निकट किछौछा नगर पंचायत के तरफ से कूड़ा फेंके जाने से श्रद्धालुओं व इलाकाई लोगों में काफी नाराजगी का माहौल है। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड पर कुछ समस्याओं के कारण कूड़ा न फेंके जाने से अस्थाई तौर पर यहां कूड़ा फेंका जा रहा था। जिसे अब बंद कर दिया गया है।
किछौछा नगर पंचायत के निर्धारित डंपिग ग्राउंड पर ही निकाय क्षेत्र के 17 वार्डों का कूड़ा उठा कर एकत्र करके रखा जाता है। इन दिनों किछौछा दरगाह में अगहन मेला जारी है और निर्धारित डंपिंग ग्राउंड पर आ रही कुछ समस्याओं के कारण ही बसखारी के फलाहारी दास महाराज के कुटी/मंदिर परिसर के निकट अस्थायी तौर पर कूड़ा फेंका जा रहा था। जिसके नतीजतन मंदिर पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में काफी गुस्से का माहौल है। मंदिर के महंत देवमणि मिश्र ने किछौछा नगर पंचायत प्रशासन से मंदिर के निकट कूड़ा न गिराने के लिए मांग की है। उधर, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ समस्याओं के कारण अस्थाई रूप से यहां कूड़ा गिरवाया जा रहा था। लेकिन स्थानीय स्तर से मिल रही शिकायतों के क्रम में अब कूड़ा गिराना बंद कर दिया गया है। यहां का कूड़ा निकाय के निर्धारित डंपिंग ग्राउंड पर ही एकत्र करके रखा जाएगा। इसके लिए मातहतों को निर्देश दे दिया गया है।