अंबेडकरनगर। 15 जुलाई, 2021
तमाम सख्ती और बंदिशों के बावजूद भी सोशल मीडिया पर गलत, अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी व पोस्ट थमने का नाम नहीं ले रहा। थाना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र में एक युवक को फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ा है। जलालपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
भस्मा निवासी मुलायम यादव ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते आक्रोशित घसियारी टोला मुहल्ला निवासी विकास निषाद पुत्र रामलाल निषाद ने जलालपुर थाने में तहरीर दी थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है और आईटी एक्ट के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को कत्तई छोड़ा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ा, युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज
-
Previous
सुनिश्चित हो कि एमडीए के दौरान, कोई भी लाभार्थी दवा से वंचित न हो : जय प्रताप सिंह, उप्र के 12 जनपदों में 12 जुलाई से शुरू होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (आईडीए) कार्यक्रम का केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से जनपद खीरी में किया वर्चुअल शुभारम्भ