अंबेडकरनगर। 27 अक्तूबर, 2025
संत श्री कमला बाबा ब्रह्मदेव का शुक्रवार से तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह प्रारंभ होगा। ब्रह्म स्नान के साथ तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ होगा। तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों से श्रद्धालुओं का आगमन यहां जारी है।
परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन पर्व से संत श्री कमला बाबा ब्रह्मदेव का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह शुरू होता है। 31 अक्तूबर ( शुक्रवार ) की शाम महाआरती के बाद रात्रि 9 बजे ब्रह्म स्नान का आयोजन होगा। एक नवंबर ( शनिवार ) की भोर चार बजे पूजा अर्चना प्रारंभ होगा और शाम को महाआरती होगी। महाआरती के बाद रात्रि 9 बजे भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध नामचीन कलाकार संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। दो नवंबर ( रविवार ) को दोपहर में विशाल भंडारा/लंगर के माध्यम से श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा। “संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट” के तत्वाधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मठ परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उधर, “संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट” के पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह के दृष्टिगत पेय जल, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किछौछा नगर पंचायत के ईओ संजय जैसवार को एक मांग पत्र सौंपा है। ईओ ने बताया कि हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।








































