अंबेडकरनगर। 26 सितंबर, 2025
बरेली में जुमा नमाज के दौरान आई लव मोहम्मद प्रकरण के मद्देनजर जहां बवाल हो गया वहीं शुक्रवार को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में बहुत ही खुशनुमा माहौल रहा। दरगाह की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से साप्ताहिक जुमा ( शुक्रवार ) की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे। नमाज खत्म होते ही दो दिवसीय नौचंदी मेले में आए देश भर के जायरीनों ने अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया है।
कानपुर, उन्नाव समेत अन्य क्षेत्रों में आई लव मोहम्मद प्रकरण के उपजे तनाव के बीच बदायूं, लखनऊ, आगरा, बरेली समेत अन्य जिलों में पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बरेली में जहां बवाल हो गया। वहीं बढ़ते तनाव के बीच अंबेडकरनगर जिले के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह में जुमे की नमाज को लेकर दरगाह की जामा मस्जिद, शीशा मजार मस्जिद, गौसिया मस्जिद, सिमनानी मस्जिद, खानकाह सरकारे कला ( जामे अशरफ ) की मस्जिद, जिन्नाती मस्जिद, सै. हाशमी मियां की खानकाह की मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। शुक्रवार दोपहर 12.30 से लेकर दो बजे के बीच दरगाह की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।
खास बात यह है कि साप्ताहिक जुमे की नमाज के दौरान या नमाज अदायगी के बाद आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर हाथों में तख्तियां या बैनर लिए हुए कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उधर, शुक्रवार को जुमे की नमाज की अदायगी के बाद देश के विभिन्न प्रांतों-श्हरों व आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, मऊ, जौनपुर समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से बस से आए जायरीनों की घर वापसी का क्रम शुरू हो गया। उधर, बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि किछौछा दरगाह समेत संपूर्ण थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई। स्थिति पर पुलिस क्षेत्र में नजर रखे हुए है।










































