अंबेडकरनगर। 27 अगस्त, 2025
बारह रबीउल अव्वल पर्व के मद्देनजर कस्बा बसखारी, किछौछा दरगाह समेत निकलने वाले विभिन्न जुलूसों को असुविधारहित व खुशनुमा माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार शाम को प्रशासन ने बसखारी थाने में संभ्रांत लोगों के साथ क बैठक की। उपजिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी की अध्यक्षता हुई बैठक का संचालन एसओ सुनील कुमार पांडेय ने किया।
उपजिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में 12 रबीउल अव्वल का जुलूस निकाला जाए। आकर्षक झालरों से बिजली की सजावट के दौरान विशेष सावधानियां बरती जाएं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। एसओ बसखारी सुनील कुमार पांडेय ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जुलूस के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रशासन ने संभ्रांत लोगों से कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने में संभ्रांत लोगों से सहयोग देने की अपील की। बैठक में सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, महंत दिनेश गिरी, शायर कुमैल अहमद, मो. आसिफ खान, जिपं सदस्य अंगद निषाद, प्रधानाचार्य मौलाना अमीन खां, यहिया अशरफ, गोपालचंद्र स्वर्णकार, अतहर खां, इश्हाक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।











































