अंबेडकरनगर। 18 अगस्त, 2025
कस्बा बसखारी में 12 रबीउल अव्वल के मद्देनजर जुलूस-ए-मोहम्मदी को कामयाब व यादगार बनाने के उद्देश्य से पीरजादा सै. खलीक अशरफ के आवास पर रविवार रात में दूसरी बार मरकजी ( केंद्रीय ) अशरफिया सीरत कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अशरफिया सीरत कमेटी के साथ कस्बे के संभ्रांत लोगों ने सहभागिता की। बैठक के अंत में हाफिज मो. सलीम ने युवाओं को जागरुक करते हुए विशेष दुआएं मांगी।
बैठक के दौरान मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी ने पूरे जनपद के मुस्लिम समाज के लोगों से डीजे पूरी तरह से बैन करने की अपील की और फिजूल खर्च से बचते हुए पटाखे न फोड़ने की अपील की। सुझाव दिया कि कम आवाज वाले छोटे साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए। यह भी सुझाव दिया गया कि 12 रबीउल अव्वल के मौके पर बसखारी कस्बे के हरेक मुहल्ले में एक जिम्मेदार व्यक्ति को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। यह भी अपील की गई है कि ठीक इसी तरह जिले भर के मुस्लिम समाज के लोग अपने-अपने मुहल्ले में एक-एक आदमी को जिम्मेदारी सौंपे। सीरत कमेटी ने यह ऐलान किया कि 12 रबीउल अव्वल का पर्व सौहार्दपूर्ण व खुशनुमा माहौल में मनाया जाए। गरीब, विधवा महिलाओं और यतीम बच्चों को आर्थिक मदद दी जाए। ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर जरूरतमंदों की खिदमत की जाए। बैठक में मुख्य रूप से सै. फैजान अहमद चांद, आले मुस्तफा, मास्टर सऊद, फहद अशरफ, जोहेब खान, कितमीर अशरफ, मो. खालिद, सपा नेता मेराज अहमद, गुलाम रब्बानी, इकबाल अहमद, सहाबु, मो. फैसल राइन, सै. फैज अशरफ, रईस खान, शेखू मियां, सै. कादिर अशरफ अन्य लोग मौजूद रहे।











































