अंबेडकरनगर। 27 अप्रैल, 2025
जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली रानी मऊ गांव में बीती रात लगभग 11 बजे आग लग गई। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। इस अग्निकांड में कई परिवार के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
आग लगने से राकेश शर्मा, शैलेष कुमार शर्मा एवं देवेन्द्र शर्मा समेत 3 परिवार का खपरैल नुमा मकान जल कर राखों में तब्दील हो गया था। अग्निकांड के कारण घर में रखी हुई खाद्य सामग्री, जेवरात ,बिस्तर, बर्तन, कपड़े, पैसे, सरसों, चारपाई, बक्सा,,नगदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह से ये सभी परिवार दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं।
बताया गया कि गेहूं लगभग 20 कुंतल, चावल लगभग 15 कुंतल, नक़द लगभग रु 1 लाख जल गया। प्रशासन से तरफ से अग्निपीड़ितों में अभी तक कोई मदद नहीं दी गई है। क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन ने अपने स्तर पर पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी है।










































