अंबेडकरनगर। 18 मई, 2021
शहरी क्षेत्रों के बाद अब गांव-गांव में बहुत तेजी से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है। गांव के लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण स्वास्थ्य विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों में बसखारी ब्लाक के विभिन्न गांवों में आरटीपीसीआर जांच के जरिए 24 नए कोरोना पाॅजिटिव लोगों का पता चला है। इनमें अधिकांश पाॅजिटिव लोग बाहर से आए हुए हैं।
रैपिड रेस्पांस टीम के प्रमुखध्टीम लीडर मेडिकल आॅफिसर डा. मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि पिछले दो दिनों में बसखारी ब्लाक के जमऊपुर में दो, नगदरपुर में चार, बरही एदिलपुर में दो, अजमेरी बादशाहपुर में दो समेत विभिन्न गांवों में 24 नए मरीज कोरोना के हुए हैं। इसके पूर्व अलग-अलग गांवों के 15 लोग कोरोनो पाॅजिटिव हुए हैं। कुल 41 नए कोरोना संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। 41 लोगों के चिकित्सकीय उपचार के लिए पांच रैपिड रेस्पांस टीमों को लगाया गया है। आरआरटी की टीम में शामिल चिकित्सक कोरोना पाॅजिटिव लोगों की आॅक्सीजन लेवल, शरीर का तापमान चेक करते हैं और मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराते हैं। खास बात यह है कि टीम लीडर मेडिकल आॅफिसर डा. मोहम्मद जियाउद्दीन की अगुआई में तथा अन्य आरआरटी की टीमें गांव-गांव जाकर निगरानी समितियों और किछौछा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सभासद जहीन अब्बास समेत अन्य सभासदों और संभ्रांत लोगों को साथ बैठकें करके इलाकाई लोगों को ज्यादा से ज्यादी टीका या वैक्सीन लगवाने, कोरोना जांच करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं।