अंबेडकरनगर। 13 जनवरी, 2025
हम लोग बारात जाना चाहते हैं! आप अपनी बुलेट मोटरसाइकिल दे दीजिए। बारात से लौटते ही हम लोग बुलेट आपको वापस कर देंगे। लेकिन एक साल से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद वाहन स्वामी को बुलेट वापस नहीं किया गया। आखिरकार पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कई बीएनएस की कई संगेज्ञ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जी, हां! यह मामला प्रकाश में आया है, बसखारी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दरगाह केवटाहीं ( किछौछा नगर पंचायत ) का। महेश निषाद, हरिकेश निषाद पुत्रगण रामधनी निषाद निवासी देवारा, जदीद जोडवारा, नेतानगरी, थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व मोनू निषाद पुत्र चंद्रभान उर्फ कटाई निवासी फूलपुर पहलवान थाना बसखारी 18 अक्टूबर 2023 को वाहन स्वामी और रवींद्र कुमार पुत्र स्व. बुधिराम निवासी मोहल्ला दरगाह केवटाहीं ( किछौछा नगर पंचायत ) के यहां आए हुए थे। उक्त तीनों लोगों ने मिलकर अनुरोध किया कि रवींद्र कुमार जी, आप अपना बुलेट मोटरसाइकिल दे दीजिए, बारात जाना है और कहे कि दो-तीन दिन के बाद वापस कर देंगे लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बुलेट मोटरसाइकिल वापस नहीं की गई। इसके उपरांत वाहन स्वामी रवींद्र कुमार अपने रिश्तेदार देवारा जदीद, जोडवारा नेतानगरी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ पहुंचा और कहा कि भाई मेरी मोटरसाइकिल मुझे लौटा दो। दर्ज एफआईआर के मुताबिक उस समय विपक्षियों ने कहा कि मोटरसाइकिल नहीं देंगे। तुम इसकी कीमत बताओ, इस पर वाहन स्वामी रवींद्र कुमार ने कहा कि 2 लाख 32 हजार की है। तो विपक्षियों ने एक राय होकर कहा कि एक सप्ताह के बाद आना और बुलेट की कीमत का रुपया ले लेना और नई बुलेट खरीद लेना। इस तरह से विपक्षीगण बुलेट का पैसा नहीं दिए। पीड़ित बुलेट स्वामी रवींद्र कुमार आखिरी बार 25 नवंबर 2024 को रुपया मांगने गया तो गाली गलौज देते हुए, जान से मारने की धमकी उसे दी गई और यह कहते हुए उसे भगा दिया गया कि रुपया तुम्हें नहीं मिलेगा और न ही बुलेट वापस करेंगे। जो करना है कर लो। दोबारा दिखाई न पड़ना, वरना मारकर फेंक देंगे।
आखिरकार पीड़ित रवींद्र कुमार ने 11 जनवरी को बसखारी थाने में लिखित तहरीर दी और बसखारी पुलिस ने शनिवार देर शाम को इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात करने, जानबूझ कर अपराध का कार्य करने व जिम्मेदारी लेले के बाद गलता फायदा उठाने समेत बीएनएसी की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपियों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा।