अंबेडकरनगर। 09 अगस्त, 2024
अयोध्या से जल लेवर कांवड़ियों का जत्था गुरुवार को सकुशल किछौछा दरगाह के केवटाहीं व आसपास के इलाकों में पहुंचा और शुक्रवार को विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। इस दौरान दरगाह समेत संबंधित मार्गों पर बसखारी थाने के तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किए गए थे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दरगाह केवटाहीं व आसपास के कांवड यात्रियों को चार अगस्त को कांवड़ यात्रा पर निकलना था। चार अगस्त को ही सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के वार्षिक उर्स का सबसे मुख्य दिवस था। इस दिन अगर कांवड़ यात्री किछौछा दरगाह के मलंग गेट और सलामी गेट होकर निकलते तो उर्स में आए हुए देश भर के जायरीनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। लेकिन कावंड संघ के अध्यक्ष गंगाराम, सभासद मोनू निषाद, गुड़्डू मिस्त्री समेत संबंधित हिन्दू भाइयों ने उर्स मेला को देखते हुए अपनी सहमति से यात्रा को एक दिन आगे बढ़ाया दिया था। संयोग से गुरुवार को नौचंदी मेला का दिन था। विभिन्न मार्गों पर जायरीनों की भारी भीड़ थी। लेकिन बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने मय फोर्स के साथ कावंड वाले मार्गों पर लगे रहे और सामान्य तरीके से बहुत ही सहजता से कांवडियों की अयोध्या से वापसी भी हुई। पीरजादा सै. खलीक अशरफ ने जुलूस वाले मार्गों पर कड़ी मशक्कत करने पर बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम मेला, उर्स मेला, कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी थाना प्रभारी ने कड़ी मेहनत की है। उधर, फैजान खां, लल्लू खादिम, फिरोज अहमद सिद्दीकी, लड्डू खादिम, फहद अशरफ, यहिया अशरफ समेत अन्य लोगों ने भी बसखारी थाना प्रभारी की तारीफ की है।