अंबेडकरनगर। 20 जुलाई, 2024
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर 8 दिवसीय मोहर्रम के रात्रि जुलूस के मद्देनजर सवा एक लाख जायरीनों की आमद के दौरान पुलिस विभाग के तरफ से किए गए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
वहीं, इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी, एएसपी विशाल पांडेय, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अहलकारों का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। उधर, पीरजादा सै. खलीक अशरफ ने कहा कि इस साल मोहर्रम में जायरीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ ने पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराया है। जो वाकई काबिले तारीफ है। एसपी के योगदान को वर्षों से भुलाया नहीं जा सकता।