अंबेडकरनगर। 11 जुलाई, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में तीन मोहर्रम ( बुधवार ) से रात्रि जुलूस प्रांरभ हो गया। आठ दिनों तक चलने वाले मोहर्रम के ताजिए-चौकी के जुलूस का समापन 10 मोहर्रम अर्थात् 17 जुलाई को होगा। उधर, यहां के जुलूस में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों से बड़ी संख्या में जायरीनों के आने का क्रम जारी है।
बुधवार रात्रि करीब 9 बजे किछौछा दरगाह के मुख्य स्थान आस्ताने से मोहर्रम के चौकी का जुलूस निकाला गया। जुलूस का काफिला ऐतिहासिक मलंग गेट, गौसिया मस्जिद मार्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों से होकर अंत में प्राचीन सलामी गेट के पास पहुंचा। जुलूस के काफिले में शामिल अकीदतमंद रंग-बिरंगे झंडे, अलम, निशान व कर्बला के शहीदों की याद में निकाले गए मोहर्रम की चौकी को लेकर साथ चल रहे थे। मोहर्रम की चौकी को आकर्षक फूलों से सजाया गया था। लोग चौकी पर फूल पेश कर दुआएं मांग रहे थे। चौकी का जुलूस पुनः सलामी गेट से दरगाह के आस्ताने के लिए रवाना हुआ। जुलूस की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल के साथ कड़ी मशक्कत करते हुए नजर आए। जुलूस में मुख्य रूप से सै. खलीक अशरफ, इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, फैजान खान, इरफान शाह,यहिया अशरफ, अंबर फैजी, आलम शाह पुत्र गनीदार शाह, गफूर शाह समेत अन्य शामिल रहे।
हाथरस की घटना के मद्देनजर किछौछा शरीफ के मोहर्रम को लेकर अलर्ट है जिला प्रशासन
अंबेडकरनगर।
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से दबकर हुई 123 लोगों की मौत से जिला प्रशासन किछौछा दरगाह में जारी मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर काफी सतर्क व मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ ने मोहर्रम के जुलूस में यहां देश भर से आने वाले करीब एक लाख जायरीनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार एक खास पहल की है।
एसपी ने दरगाह के मोहर्रम के मेला क्षेत्र में एक थाना व चार पुलिस चौकियां स्थापित की हैं। दरगाह क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार जगह-जगह बैरिकेटिंग भी लगाई गई है। आईजीआरएस सेल प्रभारी श्रीनिवास पांडेय को टाउन एरिया कैंपस में स्थापित थाना का प्रभारी बनाया है। ठीक इसी तरह चार चौकियों के लिए क्रमशः थाना महरुआ के एसआई जैद अहमद, महिला एसआई वंदना मौर्य थाना बसखारी, हंसवर थाने के एसआई श्याम बाबू सिंह और जनसुवाई सेल के एसआई विनोद यादव को चौकी प्रभारी बनाया गया है। खास बात यह है कि एक थाना व चार चौकियों का कार्यकाल 8 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक अर्थात् मोहर्रम के 10 दिनों के लिए ही है।
लेकिन 10 मोहर्रम ( 17 जुलाई ) ताजिया दफन के बाद दरगाह से आंशिक रूप से ही श्रद्धालु अपने घरों को लौटेंगे। ज्यादातर जायरीन 30 जुलाई से शुरू हो रहे सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के वार्षिक उर्स में शामिल होने के लिए यहां रुकेंगे। एक सप्ताह तक जारी रहने वाले उर्स में करीब 5 लाख जायरीनों के यहां पहुंचने की संभावना है। ऐसे में संभं्रात लोगों की जिला प्रशासन से मांग है कि मोहर्रम के जुलूस में स्थापित एक थाना व चार पुलिस चौकियों को 7 अगस्त तक अर्थात् उर्स के समापन तक बरकरार रखा जाए।