मुंबई, 2 अप्रैल 2021
छइयाँ-छइयाँ… गाने से मशहूर हुई मलाइका अरोड़ा खान ने वाइरस कोविड – 19 के संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवा लिया है। कोरोना का यह टीका उन्होने मुंबई के लीलावती अस्पताल में लगवाया है। गौरतलब है कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए यह कोविड – 19 का टीका उपलब्ध है।
टीकाकरण के दौरान मलाइका ने रीबॉक के स्लीवलेस आउटफिट में दिखीं। साथ ही उन्होने अपना फेवरेट गॉगल कवर भी अपने साथ रखी हुईं थीं। हालांकि पिछले कई दिनों से उनको कंधे के पिछले हिस्से में हल्का दर्द है। इस कारण उन्होने पेन रिलीफ ब्लू बैंडेज लगाई हुई हैं। वैक्सीन लगवाते समय भी उन्होने यह पेन रिलीफ ब्लू बैंड लगाए हुई थीं। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। वहीं अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री अलिया भट्ट भी कोविड पॉज़िटिव हो चुकी हैं। हालांकि दोनों का स्वास्थ्य अभी तक ठीक है।