अंबेडकरनगर। 11 दिसंबर, 2023
बसखारी थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में मेडिकल रिपोर्ट में फैक्चर होने की पुष्टि होने पर एनसीआर में दर्ज मामले को एफआईआर में तरमीम किया है।
थाना क्षेत्र के दरगाह रसूलपुर निवासिनी रिंकी पत्नी पतिराम निषाद के साथ पैसे के मामले को लेकर विपक्षीगणों से विवाद हो गया था। विपक्षीगणों ने़ एक राय होकर पीड़ित महिला रिंकी और उनके छोटे लड़के करण को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पूर्व में पुलिस ने यह प्रकरण एनसीआर में दर्ज किया था लेकिन चिकित्सकीय परीक्षण की रिपोर्ट में फैक्चर की पुष्टि होने पर बसखारी थाना पुलिस ने आरोपी मुन्ना, मूरत, दुर्गेश और इंद्रेश समेत चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है।