नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और इससे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय खाद्य मंत्री पासवान ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कहा कि वे इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च 2021 से पहले ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ (one nation one ration card) लागू किया जाएगा।
पासवान ने कहा, ‘मैं देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। एक भ्रम था कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। प्रधानमंत्री ने इसे नवंबर तक बढ़ा दिया है। यह एक ऐतिहासिक कदम है। यह देश के गरीब लोगों की मदद करेगा। मैं राज्य सरकारों से लोगों के बीच राशन वितरित करने और गरीबों को योजना का लाभ देने का आग्रह कर रहा हूं। राज्य सरकारें एफसीआइ के गोदामों से राशन प्राप्त सकती हैं।’









































