अंबेडकरनगर। 27 जुलाई, 2023
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर शुक्रवार रात 9 बजे मोहर्रम की ऐतिहासिक बड़ी ताजिया निकाली जाएगी। शनिवार देर शाम को दरगाह के पवित्र तालाब के तट पर किछौछा दरगाह की बड़ी ताजिया, बसखारी समेत अन्य स्थानों की छोटी-बड़ी सभी ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उधर, 10 मोहर्रम के समापन जुलूस में शामिल होने के लिए देश भर से भारी संख्या में यहां जायरीनों का आगमन जारी है।
इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि शुक्रवार रात में निकलने वाली बड़ी ताजिया को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर चढ़ाई गई चादर से बनायी जाएगी। पूरी रात ताजिए का जुलूस मलंग गेट, ऐतिहासिक सलामी गेट, स्थानीय कर्बला होते हुए किछौछा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कूच करता रहेगा। अजीज ने बताया कि 9 और 10 मोहर्रम के बाबत होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि 10 मोहर्रम को समापन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शांितपूर्ण माहौल में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे।