अंबेडकरनगर। 15 मार्च, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी थाना क्षेत्र में जलालपुर रोड पर स्थित कोल्ड स्टोर के पीछे बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति मृत पाया गया। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कराने के बाद पहचान कराने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया है।
बुधवार सुबह करीब 08.30 बजे स्थानीय लोगों ने बसखारी थाना पुलिस को सूचना दी कि जलालपुर रोड पर स्थित कोल्ड स्टोर के पिछले गेट पर एक युवक का शव लटकता हुआ मिला है। थोड़ी ही देर में बसखारी थाने के एसएसआई अमरनाथ यादव, कांस्टेबल सुनील यादव, हेकां. क्रमशः रजनीश यादव व कुलदीप सिंह, रामबलि यादव समेत पुलिस टीम पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कराया। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 35 वर्ष है। ऐसा माना जा रहा है कि मृतक व्यक्ति किछौछा दरगाह का जायरीन है। मृतक व्यक्ति ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है, यह तस्वीर साफ नहीं हो पायी है। शव को कुछ घंटों तक रख कर पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अंत में शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया। बसखारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी वह अंतिम रूप से कुछ कह नहीं सकते। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।