अंबेडकरनगर। 02 जनवरी, 2023
जिले के किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में कमला पंडित मठ परिसर के पीछे सोमवार सुबह एक तालाब में 70 वर्षीय वृद्ध का शव उतराता हुआ मिला। तालाब में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बसखारी थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
तालाब में उतराती हुई लाश मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। बसखारी थाने की पुलिस टीम तालाब के पास पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक वृद्ध की पहचान कन्हई ( 70 वर्ष ) पुत्र पुदई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व मृतक वृद्ध कन्हई घर से लापता थे। इस संबंध में मृतक के छोटे पुत्र अनिल ने बसखारी थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। वृद्ध कन्हई की मौत किन परिस्थियों में हुई। यह अभी साफ नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।