हावड़ा/अंबेडकरनगर। 31 दिसंबर, 2022
नौशाद खा अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
देहरादून से चलकर हावड़ा/कोलकाता जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13010 के कोच एस 3 में एक महिला यात्री के हैंडबैग को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। इस हैंडबैग में 5 अदद सोने और चांदी के बेशकीमती गहने थे। इस मामले में पीड़ित महिला यात्री के द्वारा सेवड़ाफुली थाना जीआरपी/हावड़ा जीआरपी, पश्चिम बंगाल को सूचना दी गई। आखिर में अकबरपुर जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि अंबेडकर नगर जिले के थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के ग्राम बारी डीहा की निवासी महिला यात्री सरोज तिवारी उम्र 50 वर्ष पत्नी उमाकांत तिवारी 1 दिसंबर 2022 को अपने परिजनों के साथ दून एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13010 के कोच एस 3 में यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान काले रंग के उनके हैंडबैग पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस हैंडबैग में 6.20 ग्राम की एक सोने की चेन, 2.80 ग्राम की एक सोने की अंगूठी, 2.51 ग्राम की सोने की टिकली, कमर में बांधने के लिए पटका चांदी का 263 ग्राम, 3 जोड़ी चांदी के पायल समेत अन्य आभूषण थे। इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा सेवड़ाफुली जीआरपी/हावड़ा जीआरपी पश्चिम बंगाल को सूचना दी गई और आखिर में अकबरपुर थाना जीआरपी इस मामले में आईपीसी की धारा 379 में अज्ञात चोर के खिलाफ 29 दिसंबर 2022 को मुकदमा दर्ज करके विवेचना में जुट गई है।