अंबेडकरनगर। 11 नवंबर, 2022
शुक्लबाजार के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बस की ओर से टक्कर मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में बसखारी थाना पुलिस में बस चालक नाम, पता अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, चोट पहुंचाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
पांच नवंबर को शाम 7 बजे राहुल उर्फ मृत्युंजय उम्र 30 वर्ष पुत्र उमाशंकर तिवारी निवासी दुर्गीपुर-बुकिया दुर्गा मंदिर हाई-वे पर जो कट ह,ै वहां बाएं पटरी से जा रहा था। इस बीच, शक्ुल बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बस संख्या यूपी 42 बीटी 4474 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे ठोक दिया। टक्कर में घायल होने पर राहुल को पहले सीएचसी बसखारी लाया गया। वहां से हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल और उसके बाद मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। राहुल की तबीयत में कुछ सुधार होने पर अब परिजनों ने संबंधित बस चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया है।