अंबेडकरनगर। 26 सितंबर, 2022
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम भिदूण के पुरवा डड़ियवा में घर में घुस कर अपनी मां, भाभी और भाई समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल करने और सामानों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सगे भाई के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि रात में करीब 9 बजे रंजिश में मनबढ़ और दबंग रमेश पुत्र नंदलाल ने पहले अपनी मां को मारना पीटना शुरू किया। बीच-बचाओ करने पहुंची अपने भाई फूलचंद की पत्नी की भी पिटाई कर दी और उसके बाद फूलचंद को भी जमकर लाठी-डंडे से धुनाई कर दी। पीड़ित फूलचंद ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी।इसके उपरांत सरकारी एंबुलेंस के जरिए इन तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर ले जाया गया। घायलों का चिकित्सकीय उपचार के साथ ही मेडिकल भी कराया गया। फूलचंद की तहरीर पर उसके भाई रमेश के खिलाफ पुलिस में कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। किछौछा चौकी इंचार्ज कृपाशंकर यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के उपरांत जांच जारी है।