अंबेडकरनगर। 05 सितंबर, 2022
किछौछा दरगाह में मनौती के तौर पर रह रहे पश्चिम बंगाल के तीन जायरीन सोमवार को डायरिया के शिकार हो गए। तीनों जायरीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में भर्ती कराया गया। जिनमें से एक की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
दरगाह में शीशा मजार के पास एक गेस्ट हाउस पर यह सभी जायरीन ठहरे हुए हैं। जायरीनों ने बताया कि एक ही शौचालय का उन लोगों ने प्रयोग किया था। पहली दफा शौच करके लौटने के बाद एक महिला जायरीन ने शौचालय में कम पानी डाला था। इसके बाद एक के बाद एक जायरीन महिला टॉलेट में जाते रहीं और निकलने के बाद डायरिया का सभी शिकार हो गईं। डायरिया की चपेट में आने वाली महिला जायरीन क्रमशः कनीज बेगम ( 56 वर्ष ) पत्नी मो. जमाल, रकीना बेगम ( 55 वर्ष ) पत्नी कलामुद्दीन व फामिदा ( 40 वर्ष ) पत्नी रियाजुद्दीन सभी निवासीगण उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल हैं। इलाज करने वाले सीएचसी बसखारी के मेडिकल ऑफिसर डा. डीके मिश्रा ने इन जायरीनों में फूड प्यावजनिंग से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह सभी जायरीन डायरिया के शिकार हैं।