लखनऊ/गाजीपुर। 28 जुलाई, 2022 नौशाद खां अशरफी/रामविलास पांडेय/तौकीर खान उर्फ राजा
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ( लखनऊ ) द्वारा संचालित वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में फाजिल समकक्ष एमए में जिले की मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महेशपुर-मच्छटी स्थित मदरसा इस्लामिया की छात्रा बुशरा ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए बुशरा को मुबारकबाद और बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।
मूलतः जनपद की मुहम्मदाबाद की निवासिनी बुशरा पुत्री दोस्त मोहम्मद अंसारी महेशपुर मच्छटी स्थित मदरसा इस्लामिया की छात्रा है। बुशरा ने फाजिल की परीक्षा में 800 में से 696 अंक प्राप्त किया है। उनका अंक प्रतिशत 87 है। यदि और आधा प्रतिशत अंक बुशरा को मिला होता तो वे पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर होती। बहरहाल मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली बुशरा के इस कामयाबी पर मदरसा इस्लामिया महेशपुर में प्रबंधक मोहम्मद मसूद खान और प्रधानाचार्य शाह सैयद अकमल कादरी के द्वारा मिठाइयां बांटी गई और खुशी का इजहार किया गया। उधर, बुशरा के मुहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर भी इलाकाई लोगों के तरफ से बधाई देने का सिलसिला जारी है। फाजिल की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बुशरा ने इस कामयाबी के लिए अपनी मां हसीना बेगम और मदरसा के शिक्षकों का शुक्रिया अदा किया है। वार्ता के दौरान बुशरा ने बताया कि वे आगे चलकर यूपीएससी, आईएएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करके अपने जनपद का नाम रोशन करना चाहती हैं।