अंबेडकरनगर। 31 अक्तूबर, 2021
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खंडपीठ में अवध बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह पहुंच कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का दर्शन कर अपने विभिन्न उद्देश्यों-आकांक्षाओं के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर उन्होंने मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ायी और अकीदत के फूल गुलाब भी पेश किया।
जियारत करने के उपरांत अवध बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश चौधरी के सिर पर यहां के परंपरा के अनुसार चादर की पगड़ी बांध कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। उनके स्वागत मेंराज अशरफ एडवोकेट, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, लल्लू खादिम, सै. यहिया अशरफ, मिनहाज अशरफ समेत अन्य लोग शामिल रहे। उधर, बसखारी कस्बे में जलालपुर रोड पर हुए स्वागत समारोह में सपा नेता कुमैल अहमद ने अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी की शान में यह अशआर पढ़ा कि “ खुशामदीद है स्वागत है चौधरी साहब, हमारे जनपद की पहचान हैं चौधरी साहब, हमारे क्षेत्र का कद आपने बढ़ाया है, हमारे गांव की है शान चौधरी साहब, हमारा आपसी सौहार्द हो सदा कायम, यही है हिंद की पहचान चौधरी साहब ” । इन अशआर ( पंक्तियां ) के पढ़ते ही वहां मौजूद लोगों ने कुमैल अहमद को खूब शाबाशी दी और आह-वाह करके हौसिला अफजाई भी करते रहे।