अंबेडकरनगर। 27 सितंबर, 2021
किछौछा दरगाह दर्शन करने आयी जायरीन नाबालिग बालिका और उसकी मां के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के प्रकरण को शासन ने संज्ञान में लिया है। शासन के आला अधिकारियों की पहल पर ही पुलिस अधीक्षक ने बसखारी पुलिस को केस दर्ज करने के लिए निर्देश दिया है। बसखारी पुलिस ने इस मामले में दरगाह निवासी चार नामजद आरोपियों व कुछ अज्ञात के खिलाफ बलवा, छेड़खानी, मारपीट करने, पॉक्सो एक्ट समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
24 सितंबर की शाम को पूर्वांचल के गाजीपुर जनपद की रहनेवाली नाबालिग बालिका ( 16 वर्ष ) किछौछा दरगाह के तालाब पर स्नान कर रही थी। बालिका के साथ उसकी मां और अन्य परिजन वहां मौजूद थे। इस दौरान वहां कुछ स्थानीय दबंग युवक लाठी-डंडा लेकर जा पहुंचे। बताया जाता है कि दबंगों ने नाबालिग बालिका और उसकी मां का दुपट्टा खींच लिया और उसे फाड़ डाला। दबंग युवकों ने बालिका और उसकी मां की थप्पड़, लात, घूसों से पिटाई भी की। इस अप्रत्याशित घटना के सिलसिले में पीड़ित परिजनों ने बसखारी थाने में तहरीर भी दी। लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। आखिरकार प्रदेश शासन के अहलकारों के हस्तक्षेप से 26 सितंबर के देर शाम को बसखारी पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस ने सरफराज पुत्र नूर मोहम्मद व शहनवाज पुत्रगण नूर मोहम्मद, सुबहानी पुत्र उमर, शाहिद शाह पुत्र सलीम शाह समेत चार नामजद युवकों व कुछ अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, लज्जा भंग करने के आशय से महिला पर हमला करना समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।