अंबेडकरनगर। 30 अक्तूबर, 2025
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना तथा शादी से मुकर जाना एक युवक को काफी महंगा पड़ा है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने, चोट पहुंचाना और जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में आरोपी युवक खिलाफ केस दर्ज कराया है। गुरुवार को पुलिस ने इस आरोपी युवक को गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अरजी खारिज होने पर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती के साथ झूठे वादे करके एक युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा और शादी से मुकर भी गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बसखारी थाना पुलिस ने आरोपी युवक अजय कुमार ( 19 वर्ष ) पुत्र धर्मेंद्र निवासी वासुदेव नगर किछौछा नगर पंचायत के खिलाफ बीएनएस के कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बसखारी थाने के उप निरीक्षक कमलेश यादव उनके हमराही कांस्टेबल कौसिंदर सिंह व कांस्टेबल गौतम कुमार की टीम ने गुरुवार को किछौछा गोलपुर तिराहे के पास आरोपी युवक अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया पीड़ित युवती का जिला चिकित्सालय में मेडिकल भी करवाया गया है। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।







































