अंबेडकरनगर। 07 अक्तूबर, 2025
बसखारी कस्बे में पूर्वी चौराहा सब्जी मंडी के निकट उत्तरी पोखरे के पास मंगलवार शाम को रावण वध मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर युद्ध में पराजित होने पर मर्यादा पुरुषोत्म भगवान श्रीराम के भक्तों ने रावण के विशाल पुतले का दहन किया। मेला देखने के लिए बसखारी ब्लाक के दर्जनों गांवों के लोग आए हुए थे।
शाम चार बजे बसखारी के रामजानकी मुहल्ले से भगवान के विभिन्न विग्रहों की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, पवन पुत्र हनुमान, भगवान शंकर समेत अन्य विग्रह शामिल रहे। लोगों ने जगह-जगह भगवान के विभिन्न विग्रहों की आरती उतारी। पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया। भगवान श्रीराम अपनी वानर सेना लेकर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होते हुई अंत में उत्तरी पोखरे पर पहुंचे। यहां पर रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल गौढ़, संयोजक रामकुमार गुप्ता, संरक्षक सत्यम सिंघल, महामंत्री गोपाल स्वर्णकार, विकास मोदनवाल समेत अन्य लोगों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत रावण और भगवान श्रीराम की सेना के बीच भयानक युद्ध हुआ और रावण की सेना पराजित हो गयी। रावण की सेना की पराजय के बाद भगवान श्रीराम ने अग्नि बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। पुतले मे आग लकते ही पूरा मेला परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। मेले मेब बसखारी ब्लाक के मोतिगरपुर, बढ़ियानी, दशरैचा, मुजाहिदपुर, टड़वा मिश्र, हरैया समेत दर्जनों गांवों के क्षेत्रीय लोंगो की हज़ारो की संख्या मे उपस्थिति रही। उधर, बसखारी एसओ सुनील कुमार पांडेय मेला स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।










































