अंबेडकरनगर। 16 सितंबर, 2025
दुर्गा पूजा महोत्सव, पूर्वांचल का प्रसिद्ध भारत मिलाप, रावण वध मेला, रामलीला का मंचन समेत विविध कार्यक्रमों को असुविधारहित व सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बसखारी थाने में संभ्रांत लोगों के साथ एक पीस कमेटी के बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि बसखारी थाना क्षेत्र में कल 103 स्थानों पर मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। बसखारी कस्बे में 13 स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित होंगी। थानाध्यक्ष ने संभ्रांत लोगों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराएं और शांतिपूर्ण माहौल में सभी कार्यक्रम आयोजित हां।े इस मौके पर संभ्रांत लोगों ने टूटे और लटके हुए विद्युत खंभों को हटाने, झुके हुए तारों को दुरुस्त करने, खस्ताहाल मार्गों को ठीक कराने व खुली हुई नालियों को ढकने के लिए अपनी बातें रखीं। इस पर एसओ ने आश्वासन दिया कि विद्युत विभाग व किछौछा नगर पंचायत से संपर्क स्थापित कर समस्याओं को हल किया जाएगा। बैठक में प्रधान आदित्य तिवारी, सरंक्षक सत्यम सिंगल, पूर्व प्रधान राम कुमार गुप्ता, कुमैल अहमद, रामलीला समिति अध्यक्ष राहुल गौड़, राजेश कुमार मिश्रा, प्रधान धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, विनोद कुमार सभासद, अयोध्या प्रसाद साहू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










































