अंबेडकरनगर। 04 सितंबर, 2025
अभिषेक शर्मा राहुल
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिष्ठत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय इन्फेंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। बारहवीं के छात्र आदर्श उपाध्याय को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य और क्लास फर्स्ट से इंटरमीडिएट तक के 25 छात्र-छात्राओं को एक दिन के लिए टीचर बनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अब्दुल कलाम खान ने बताया कि शिक्षक के रूप में चयनित छात्र छात्राओं को एक टास्क देकर विभिन्न कक्षाओं में पढ़ाने का अवसर दिया गया। शिक्षक के रूप में चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह के अंत में शिक्षक के रूप में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए।









































