अंबेडकरनगर। 02 सितंबर, 2025
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह और बसखारी कस्बे से 12 रबीउल अव्वल के मद्देनजर निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूस को कामयाब और यादगार बनाने के लिए विभिन्न अंजुमनों ने अपने स्तर से बड़े पैमाने पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में पूरी ताकत झोंक दी है।
मौलाना हामिद जिलानी ने बताया कि किछौछा दरगाह से निकलने वाले जुलूस के लिए अंजुमन फैजाने सिमना, अंजुमन शमा-ए-इस्लाम समेत विभिन्न अंजुमनों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कस्बा बसखारी में 12 रबीउल अव्वल पर निकलने वाले जुलूस के लिए पीरजादा सै. खलीक अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, आले मुस्तफा, जोहेब खान, कितमीर अशरफ, मो. खालिद, मेराज अहमद, गुलाम रब्बानी, इकबाल अहमद, सहाबु, मो. फैसल राइन, सै. फैज अशरफ, रईस खान, शेखू मियां, सै. कादिर अशरफ समेत मरकजी ( केंद्रीय ) अशरफिया सीरत कमेटी की पूरी टीम लगी हुई है। किछौछा दरगाह और बसखारी कस्बे में जुलूस वाले रास्तों को सजाया व सवांरा जा रहा है। सजावट में आकर्षक झालरों वाली लाइट का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।











































