अंबेडकरनगर। 22 जुलाई, 2025
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर 639 वें सालाना उर्स मेले के मद्देनजर इन दिनों देश के कोने-कोने से जायरीनों/तीर्थयात्रियों का आगमन लगातार जारी है। वहीं, कुछ समाजसेवी लोग भी दरगाह आने वाले अकीदतमंदों की खिदमत करने के लिए आगे आए हैं।
जामिया बीबी फाउंडेशन के चेयरपर्सन बसखारी निवासी मौलाना सै. अनीस अशरफ के संयोजन में किछौछा दरगाह में भिदूण रोड पर निःशुल्क मेडिकल कैंप फीता काट कर मुख्य अतिथ सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर समाजसेवी सै. अजीज अशरफ उर्फ अजीज मियां ने सीओ सिटी व एसओ बसखारी का स्वागत किया। यह मुफ्त मेडिकल कैंप 30 मोहर्रम ( 26 जुलाई ) तक जारी रहेगा। अजीज अशरफ ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ ही लंगर वितरण का भी आगाज हो चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों से लगातार लंगर और 21 वर्षों से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन जारी है। उद्घाटन में सै. जहांगीर अशरफ, सै. अली अशरफ, खालिद अशरफ, महबूब आलम, आसिफ शेख, डा. फहीम, डा. शफीक, डा. सचिन कटारिया, डा. फातिमा, नूरुद्दनीन अशरफ अद्दू मियां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










































