अंबेडकरनगर। 11 नवंबर, 2024
जिले के टांडा तहसील के बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बजदहिया पाईपुर ( कोतूपुर ) में एक व्यक्ति के पट्टाशुदा तालाब में गांव के ही किशोरों के एक समूह के तरफ से चोरी से मछली मारने और बेचने का सिलसिला जारी है। पीड़ित व्यक्ति के तरफ से मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज न होने पर एफआईआर के लिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई।
बजदहिया पाईपुर ( कोतूपुर ) में तालाब गाटा सं. 9943 रक्बा 404 हे. मत्स्य पालन हेतु रामचन्दर पुत्र कर्मराज को पट्टे में मिला है। रामचन्दर के तरफ से तालाब में मछली डाली गई थी। बसखारी पुलिस को दिए तहरीर में मत्स्य पालक रामचन्दर ने आरोप लगाया है कि लगभग एक वर्ष से गांव के ही शरद, कमलेश, प्रवीन, सूरज, दिव्यांशु समेत पांच किशोर चोरी से मछली मार कर विक्रय कर रहे हैं। छह नवंबर को मत्स्य पालक रामचन्दर ने उपरोक्त किशोरों को चोरी से मछली मारते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। तत्काल डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी गई तथा बसखारी थाने के भी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ किशोरों को थाने पर ले जाया गया। लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस ने कोई विधिक कार्रवाई नहीं की। इसके उपरांत श्री रामचन्दर ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जिसके क्रम में बसखारी थाना प्रभारी को 18 नवंबर तक इस मामले का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उधर, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में तहरीर मिली है। मछली मारने के आरोपी बच्चों की उम्र कम है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।